Vote Day: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. रांची में स्थित एटीआई मतदान केंद्र पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद राज्यपाल ने राज्य के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
लोकतंत्र में भागीदारी का लगातार बढ़ रहा उत्साह
राज्यपाल संतोष गंगवार ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि देश भर में मतदान प्रतिशत में लगातार वृद्धि हो रही है, जो लोकतंत्र के प्रति बढ़ती जनता की भागीदारी को दर्शाता है. उन्होंने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्रीय रूप से संवेदनशील राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग अब अपने घरों से बाहर निकलकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं और अपनी सरकार चुनने में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं.
पहले मतदान, फिर जलपान
राज्यपाल ने सभी झारखंडवासियों से आग्रह किया कि वे मतदान के बाद किसी भी प्रकार की जल्दीबाजी न करें. उन्होंने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ की बात को दोहराते हुए लोगों से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरी जिम्मेदारी और उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की.
https://x.com/santoshgangwar/status/1856528462711849363