Joharlive Team
देवघर: सारवां पीएचसी का एक नया कारनामा सामने आया है। नेत्रहीन व्यक्ति जब हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने पहुंचा, तो जानबूझ कर नसबंदी कर दिया गया। देवघर डीसी के संज्ञान में मामला आया, तो जांच का आदेश दिए है।
मालूम हो कि परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए मरीज की नसबंदी कर दी गयी है। इस मामले का पर्दाफाश देवघर जिला के सारवां प्रखंड में हुआ है और यह घटना सारवां पीएचसी का है। जानकारी के अनुसार सारवां प्रखंड के मंझलाडीह गांव निवासी हीरा राणा पीएचसी में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने आया था। इस मामले का सबसे दुखद पक्ष यह है कि हीरा राणा नेत्रहीन है। हीरा राणा का आरोप है कि सारवां पीएचसी में चिकित्सकों ने हाइड्रोसील के बदले नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया। मरीज इस शिकायत को लेकर जब अस्पताल गया तो कर्मियों ने उल्टे डांट -डपट कर भगा दिया। न्याय मिलते नहीं देख मरीज फरियाद लेकर अब इधर उधर भटक रहा है। वहीं इस मामले की जानकारी देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को मिलने पर उन्होंने कार्यवाई की बात कही है। डीसी ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।