Joharlive Team

रांची। शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आदर्श ग्राम योजना इत्यादि से संबंधित बैठक आयोजित की गई।बैठक की शुरुआत में उपायुक्त छवि ने आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत तैयार की जा रही विभिन्न कार्य योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही, अभी तक रांची जिलान्तर्गत किन – किन गाओं को विभिन्न आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है, इसकी जानकारी ली।

इसके उपरांत उन्होंने उपस्थित सांसद प्रतिनिधि, रांची से माननीय सांसद के सुझावों को प्राप्त किया तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त के आलोक में गांव का सर्वे कर योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया तैयार करने का निदेश दिया।

उन्होंने कहा, “आदर्श ग्राम योजना के तहत आने वाले गांव में सभी आदरभूत सुविधाएं उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी योग्य लाभुक सभी सरकारी योजनाओं से आच्छादित किए जाएं।”

“कोविड19 के प्रसार के मद्देनजर गांव में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है लेकिन गांव की जरूरतों एवं उनके अनुरूप विकास योजनाएं तैयार करने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी गांव के वरिष्ठ जन एवं जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आमंत्रित कर सकते हैं। जिसके पश्चात गांव की आवश्यकता के मुताबिक विकास योजनाएं तय की जा सकती हैं।”

बैठक के अंत में उपायुक्त रांची छवि रंजन ने कहा, “आदर्श ग्राम योजना के तहत जिन गांवों का चयन किया गया है वहां कम से कम प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवा केंद्र, स्कूल बिल्डिंग, शौचालय, पेयजल सुविधा, एप्रोच रोड, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं बिजली सप्लाई इत्यादि सुनिश्चित करने के आधार पर योजनाओं का चयन करें। साथ ही, सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक आयोजित करें ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्य मित्तल, सांसद रांची संजय सेठ के प्रतिनिधि सहित सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version