JoharLive Team

विष्णुगढ़ : प्रखंड के सुरक्षित बसरिया जंगल में अवैध कटाई कर लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने पर तस्करों ने वनरक्षी के साथ हाथापाई की। मदद के लिए वनरक्षी ने सहकर्मियों को बुलाया। हालांकि, इससे पहले ही वनरक्षी के साथ गाली गलौज करते हुए तस्करों ने लकड़ी लदा ट्रैक्टर का डाला छोड़ कर उसका इंजन लेकर भाग खड़े हुए। घटना शनिवार की दोपहर की है। वनपाल प्रभुनाथ दूबे ने बताया कि जंगल से कटाई कर लकडी ट्रैक्टर से ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर दो वनरक्षी कुंदन कुमार एवं मो. असलम अंसारी को रवाना किया। उनके पहुंचे पर तस्करों द्वारा लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ले जाया जा रहा था। वनरक्षियों ने उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर का स्काट कर रहे तस्करों ने वनरक्षियो से गाली गलौज करते हुए हाथापाही करने लगे।इसी बीच चालक ने लकडी लदा ट्रैक्टर का डाला खोल कर उसका इंजन चलाते हुए मौके पर से भाग निकला। इस एसीइ कंपनी के ट्रैक्टर में पंजीयन नंबर दर्ज नहीं था। तस्कर अटका के बताए जा रहे हैं। वनपाल ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी।बहरहाल मामले की जांच कर तस्करों को नाम का पता लगाया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version