Joharlive Team

गुमला। झालसा रांची एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला संजय कुमार चंधरियावी के निर्देशानुसार आज वर्चुअल जेल अदालत आयोजित की गई। वर्चुअल जेल अदालत का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजय कुमार चंधरियावी ने वर्चुअली की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय कुमार चंधरियावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेल के बंद बंदियों को वर्चुअल जेल अदालत के माध्यम से बाद को निष्पादित करने के संबंध में जानकारी दी गई। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जेल में फ्री लीगल एड क्लीनिक की व्यवस्था की गई है। जिसकी संचालन परा लीगल वॉलिंटियर के द्वारा किया जा रहा है। एवं डीएलएसए गुमला के द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्ता के द्वारा किया जा रहा है तथा उनसे भी बंदी अपने न्यायिक मामले के बारे में जानकारी ले सकते हैं तथा कानूनी सलाह भी प्राप्त कर सकते हैं।

वर्चुअल जेल अदालत में दो केस की सुनवाई की गई। जिसमें माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा अभियुक्तों को बताया गया की उनके केस में अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं की गई। आरोप पत्र दाखिल नहीं होने के कारण अगली जेल अदालत में रखने की बात कही।

इस कार्यक्रम में संजय कुमार चंधरियावी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला, कुसुम कुमारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला, विनोद कुमार अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला, आनंद सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला, उत्तम सागर राणा एसडीजेएम गुमला, प्रणब कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गुमला, जेल पैनल अधिवक्ता मदन मोहन मिश्रा गुमला, सिस्टम असिस्टेंट धीरज कुमार, हसीब इकबाल इत्यादि उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version