रांची: झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की वर्चुअल बैठक 16 दिसंबर को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में राज्य के सभी एरिया बोर्ड ट्रांसमिशन जोन के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान प्रतिनिधियों ने पिछली सरकार के दौरान हुए आंदोलन और संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही 3 अक्टूबर को ऊर्जा निगम के वरीय पदाधिकारियों से हुई समझौता वार्ता पर भी विचार विमर्श किया. बैठक में यह चिंता जताई गई कि निगम के साथ हुई समझौता वार्ता के बाद भी अब तक किसी भी सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति नहीं हुई है, जिससे कर्मियों में आक्रोश बढ़ रहा है. संघ ने बताया कि जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, वे इस प्रकार है-
- आउटसोर्स खत्म करने का प्रस्ताव – इसे निर्देशक मंडल में पेश किया जाएगा.
- 60 वर्ष का अनुबंध और 50% आरक्षण – यह पारा शिक्षक के तर्ज पर निर्देशक मंडल में जाएगा.
- मानदेय बढ़ाने का निर्णय – इसे कमिटी की बैठक में लिया जाएगा.
- 10 वर्ष तक लगातार कार्य करने वाले विद्युत कर्मियों का विवरण – 2014 में हुए सर्वे रिपोर्ट के बाद कमेटी निर्णय लेगी.
- एरियर और मानदेय गड़बड़ी की जांच – निगम द्वारा एक सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी, जो पूरे मामले की जांच करेगी.
ये रहे मौजूद
इस बैठक में अमित कुमार कश्यप, कुणाल कुमार सिंह, उदय कुमार, अमित मिश्रा, सौरभ कुमार, मुकेश यादव, अनिकेत सिंह सहित कई प्रमुख श्रमिक प्रतिनिधि मौजूद थे.