रांची. झारखंड में भी वायरल फीवर का कहर देखा जा रहा है. प्रभावित बच्चों से अस्पताल पटे पड़े हैं. राजधानी रांची की बात करें तो अलग-अलग अस्पतालों में करीब 500 बच्चों का फिलहाल इलाज चल रहा है. रिम्स (RIMS) और सदर अस्पताल में बेड फुल होने से परिजन परेशान हो रहे हैं. लिहाजा अपने बच्चों को लेकर प्राइवेट अस्पताल की ओर रूख कर रहे हैं.
हालांकि चिकित्सकों की माने तो अक्टूबर तक वायरल फीवर के कहर में कमी आ जाएगी. हालांकि रांची में पिछले साल के मुकाबले इस साल इससे 10 गुना ज्यादा बच्चे प्रभावित हैं. लगातार बीमार बच्चों की संख्या बढ़ रही है.
बारिश के महीने में बुखार आना आम बात है. इस मौसम में बच्चे और बड़े सबसे ज्यादा वायरल फीवर की चपेट में आते हैं. अत्यधिक बारिश होने की वजह से इस बार वायरल फीवर लोगों को परेशान कर रहा है. लोग कई दिनों तक बुखार की चपेट में रह रहे हैं. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ रहा है.