Joharlive Team
धनबाद। बाघमारा थाना अंतर्गत ब्लॉक-2 के 14 नंबर हाजिरी घर के समीप दिनदहाड़े स्क्रैप व्यवसायी पर गोलीबारी बमबारी का मामला सामने आया। घटना की सूचना पर धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार बाघमारा थाना पहुंचे। जहां उन्होंने स्क्रैप व्यवसायी से मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके साथ ही एसपी ने जांच के दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी ली। वहीं इस मामले का वीडियो किसी बना लिया, जो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
लाइव वीडियो में तीन बाइक पर 6 अपराधी दिखे। बाघमारा थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने से कम समय में लगातार दिनदहाड़े गोलीबारी बमबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। स्क्रैप व्यवसायी ने पहले हुई गोलीबारी बमबारी घटना में तीन नामजद पर मामला दर्ज करवाया था, जिसमें कांग्रेस, जेएमएम के नेताओं का नाम शामिल था. बुधवार देर रात स्क्रैप व्यवसायी ने फिर एक बार मामला दर्ज करवाया है. स्क्रैप व्यवसायी से 7 लाख की रंगदारी मांगने की बात बताई जा रही है।
बीसीसीएल ब्लॉक-2 से स्क्रैप का ऑक्शन गुजरात भावनगर की राजेंद्र स्टील कंपनी ने 340 टन का लिया है। सिटी एसपी ने कहा कि घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व की घटना की भी समीक्षा की जाएगी। आमजनों से अनुरोध करते हुए कहा कि घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है. लोग जिसे पहचाने उससे संबंधित सूचना डीएसपी को दे सकते हैं।