पटना: बिहार के दरभंगा में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी. घर में उनका क्षत-विक्षत अवस्था में बॉडी मिला है. अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या की. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक जीतन साहनी के बेटे मुकेश साहनी पूर्व मंत्री और वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे है. एफएसएल की टीम घटनास्थल के पास से फिंगर प्रिंट एकत्रित करने में जुटी है.

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक घर में घुसकर अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी पिता की हत्या कर दी है. घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल की है. इस हाईप्रोफाइल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इस हत्याकांड की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में उनके घर से बरामद किया गया है. हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है. उनके घर के आसपास कई पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई चोरी की नियत से घर में घुसा था. उन्होंने कहा मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है.

मुंबई में हैं मुकेश सहनी
जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी इस समय मुंबई में हैं. पिता की हत्या की सूचना मिलते ही वह पटना के लिए रवाना हो रहे हैं. बता दें मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख हैं. लोकसभा चुनाव से पहले वह महागठबंधन में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाने के मुकेश सहनी के वीडियो पर काफी विवाद भी हुआ था.

घटना पर राजद पार्टी का आया बयान
मुकेश सहनी के पिता के हत्याकांड पर आरजेडी का बयान सामने आया है. आरजेडी ने इस घटना को दुखद बताया है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है. यहां लगातार हत्याओं का दौर जारी है. जब मुकेश सहनी के पिता का इस तरह कत्ल हो सकता है तो फिर कौन सुरक्षित है? उन्होंने कहा, नीतीश सरकार को इसका जवाब देना होगा. पुलिस को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए.

Share.
Exit mobile version