जोहार लाइव/ संवाददाता
चतरा(टंडवा) : टंडवा प्रखंड के आम्रपाली परियोजना क्षेत्र मे आए दिन ट्रक हाईवा से हादसा होते रहती है। आज सुबह 5:30 बजे आम्रपाली गेट नंबर 1 के समीप बिंगलात में दो हाईवा में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें एक हाईवे रोड से नीचे उतर कर खेत में चला गया, वही दूसरा है वह रोड में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खड़ी रही है, इस में कोई अप्रिय घटना नहीं घटा किसी को क्षति नहीं हुई।
बताते चलें की आम्रपाली से फुल बसिया शेडिंग की ट्रांसपोर्टिंग कार्य आरकेटीसी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है जिसमें ड्राइवरों को सख्त हिदायत रहता है 12 घंटे में दो ट्रिप लगाना ही होगा अन्यथा ड्यूटी छोड़ दो, जिसके चलते ड्राइवर लोग भी अपना जान को जोखिम में डालकर किसी तरह ट्रिप लगाने में लगे रहते हैं जिसमें वे ठीक से सो नहीं पाते हैं जिसके चलते आए दिन सड़क में हादसा होते रहती है किसी न किसी की जान जाती रहती है।
लोगो का कहना है की सी सी एल के द्वारा अगर पानी छिड़काव होता तो रास्ता साफ दीखता लेकिन परियोजना मे जितनी भी कम्पनी है, है वे सिर्फ अपनी जेब गर्म करने मे लगी है चाहे इसके लिए किसी भी इंसान या जानवर का बलि क्यों न देना पड़े।