Dhanbad : झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर है, जहां मधुबन और धर्मा बांध थाना क्षेत्र के बीसीसीएल खरखरी कोलियरी अंतर्गत जंगल में हिंसक झड़प में एक युवक की जान चली गई. वहीं, इस झड़प के दौरान हुई गोलीबारी व बमबाजी से पूरा इलाका थर्रा उठा. दर्जनों लोग जख्मी हुई हैं. कई बाइक आग के हवाले कर दी गई. इस हिंसक झड़प की वजह एक निजी कंपनी हिलटॉप की बाउंड्री निर्माण को बताया जा रहा है.
युवक की गई जान, दर्जन भर लोग जख्मी
स्थिति इतनी भयावह हो गई कि जंगल में तैनात पुलिसकर्मी भी जान बचाकर भाग गए. बाद में बाघमारा अनुमंडल के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और सायरन बजाते हुए जंगल में दाखिल हुई, जहां उन्होंने जलती हुई मोटरसाइकिलों और हुए नुकसान का मंजर देखा. हिंसा के दौरान एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिलों को जला दिया गया.
क्या है पूरा मामला
बताया गया कि यह विवाद पिछले एक महीने से चल रहा था, जब एक पक्ष ने कंपनी की बाउंड्री निर्माण का विरोध किया था. वहीं, दूसरा पक्ष कंपनी के समर्थन में था. वहीं, पहला पक्ष हिस्सेदारी न मिलने के कारण नाराज था. इस तनाव के बावजूद बुधवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ, जिस पर विरोध जताते हुए दूसरा पक्ष बाबूडीह बस्ती और आसपास के गांवों से दर्जनों युवकों के साथ खरखरी जंगल पहुंच गया और फिर झड़प ने हिंसक रूप ले लिया.
Also Read: डाक पार्सल वैन से हो रही थी शराब तस्करी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Also Read: कमरा नंबर 303 में प्रेमिका संग बितायी रात, सुबह इस हाल में मिला
Also Read: पिता का चाचा-चाची से हुआ था झगड़ा, सुबह 5 साल के बेटे की मिल गई बॉडी
Also Read: भीषण सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 की गई जान
Also Read: RTGS-NEFT में मिलेगा UPI वाला फीचर्स, RBI के निर्देश
Also Read: रांची में नक्सली तांडव, देर रात फूंक डाले पोकलेन और हाईवा