धनबाद: सहरपुरा पर बगदाहा गांव में हिंसक झड़प हुई है. ग्रामीणों ने हमला कर तोड़ फोड़ की है. इस तोड़फोड़ के दौरान कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. सहरपुरा स्थित जनता मजदूर संघ कार्यालय पर ग्रामीणों ने हमला किया है. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली है. इस घटना में भौरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार भी घायल हुए है. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है. इसके अलावा घायलों को अस्पताल भेजा गया है.