बोकारो: जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के जैना मोड़ चौक में दो गुटों के आपसी विवाद में हिंसक स्थिति बनी हुई है. घटना को लेकर पूरा जैना मोड पुलिस फोर्स की छावनी में तब्दील हो गई है. घटना रविवार शाम की है जब आदिवासी समुदाय के लोगों ने जैना मोड के बाबा तिलका मांझी चौक पर आदिवासी समुदाय का झंडा लगाने की कोशिश की. इस दौरान वहां पहले से मौजूद झंडे को हटाया गया. जिसको लेकर दो गुटों की आपस में कहा-सुनी हुई. वहीं बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई की दोनों गुटों में भयानक झड़प की स्थिति पैदा हो गई. मामले को बिगड़ता देखते हुए बोकारो जिला पुलिस प्रशासन रेस हुई और माहौल को संभालने की कोशिश जारी है.
शाम से ही जैना मोड चौक में दो गुटों के लोग मौजूद हैं. वहीं पुलिस प्रशासन मुस्तैद होकर दोनों गुटों को समझने की कोशिश कर रही है. माहौल को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: जेएसएससी पेपर लीक मामले में SIT को मिली बड़ी कामयाबी, दो बेटों के साथ विधानसभा का अवर सचिव गिरफ्तार