बोकारो : बोकारो में दो भैंसों की मौत के बाद दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों तरफ से हुई पथराव में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. हालत इतनी बिगड़ गई थी की मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. घटना सेक्टर वन से भरर्आ बस्ती जाने वाली सड़क पर हुई. बताया जाता है कि बिजली के तार के टूटकर गिरने से दूध के कारोबार से जुड़े लोगों की दो भैंसों की मौत हो गई. इसके बाद बोकारो से भर्रा बस्ती के लिए ले जाए गये अवैध बिजली कनेक्शन को काटकर बिजली के तार में फंसी भैंसों को निकालने की कोशिश की जा रही थी, तभी दूसरी ओर से आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
घटनास्थल पर पुलिस कर रही कैंप
दोनों पक्ष में बहस शुरू हुई और फिर एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल हो गये हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. भर्रा बस्ती और सेक्टर वन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.