इंफाल। मणिपुर के इंफाल में गुरुवार (15 जून) रात भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर आग लगा दी. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने न्यू चेकऑन में भी दो घर फूंक दिए. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे पहले 14 जून को इंफाल के लाम्फेल इलाके में अज्ञात लोगों ने महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास पर भी आग लगा दी थी।
मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है।न्यूज एजेंसी के अनुसार, उग्रवादियों की ओर से मंगलवार (13 जून) को अचानक की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। इस दौरान शरारती तत्वों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में भी आग लगा दी।तामेंगलोंग जिले के गोबाजंग में भी कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली।