बोकारो : रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े विनोद सिंह को लक्ष्य कर दागी गयी चार राउंड फायरिंग की घटना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विनोद सिंह को टारगेट कर की गई फायरिंग व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है या फिर अन्य कारण से जुड़ी हुई है. चास के तारानगर स्थित विनोद सिंह के आवास पर अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की. इस मामले को पुलिस ने बेहद ही गंभीरता से लिया है और अपनी जांच तेज कर दी है. घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले में कुछ संदिगध लोगों के नाम आए हैं, जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई है. फिलहाल जांच जारी है. हमले की वजह का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. वैसे पुलिस ने दावा किया है कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे. विनोद सिंह उस शख्स का नाम है जिसपर कुछ दिन पहले उसके फोरलेन स्थित कार्यस्थल पर भी फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया गया था.
ये भी पढ़ें : बीजेपी की बूथ स्तरीय बैठक में बोले विधायक, अगर काम नहीं किया तो चुनाव में चेहरा दिखाने नहीं आउंगा