रांची : विनोद कुमार सिंह ईडी कार्यालय पहुंचे है. हेमंत सोरेन के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है. बताया जा रहा है कि आधे घंटे पहले विनोद सिंह स्कूटी से ईडी कार्यालय आए है. उस दौरान वे मास्क लगाकर अंदर विनोद गए. अमित नाम के एक लड़के को भी फाइल लेकर अंदर बुलाया गया है. ईडी वायरल व्हाट्सएप चैट पर विनोद से पूछताछ कर रही है.
बताते चलें कि ईडी को विनोद सिंह का व्हाट्सएप चैट हाथ लगा था. जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है. किसी को डीसी तो किसी को एएमएसी बनाने का ऑफर दिया गया है. इतना ही नहीं इसके लिए डिमांड भी की गई है. जिससे साफ है कि बिनोद सिंह आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग भी करवा रहा था. ईडी को जो चैट हाथ लगा है वह जून 2020 का है. वहीं उसमें दूसरी ओर से कोई रिप्लाई नहीं मिला है. पूरा चैट चैट 539 पन्नों का है. सूत्र की माने तो विनोद सिंह के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी को जेएसएससी की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी मिली है.
इसे भी पढ़ें:स्ट्रीट वेंडर्स के लिए नगर निगम में बना सेल, कर सकेंगे शिकायत