जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो बालीगुमा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बीती रात मिनी पंजाब होटल के पास घटी जहां विनय सिंह को अपराधियों ने घात लगाकर गोली मार दी।
विनय सिंह का शव मिनी पंजाब होटल से करीब 500 मीटर दूर एक कच्ची सड़क पर झाड़ियों में मिला। उनके सिर में गोली लगी थी और शरीर पर घसीटने के निशान मिले। पुलिस ने घटनास्थल से उनकी स्कूटी, मोबाइल और एक पिस्तौल बरामद की है।
हत्या की खबर फैलते ही करणी सेना के समर्थकों ने डिमना चौक और एनएच-33 जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। विनय सिंह उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन के निवासी थे और जमीन से जुड़े काम के सिलसिले में बालीगुमा आए थे।
Also read: लोको पायलट्स को मिलेगी यह सुविधा…
Also read: अस्पताल में इलाज कराने आये बुजुर्ग का पैर पकड़कर घसीटा, फिर…
Also read: जमशेदपुर में विकास सिंह पर अंधाधुंध फा’यरिंग, जांच में जुटी पुलिस..