बोकारो: बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड के मायापुर पंचायत स्थित टोला में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोग इस भीषण गर्मी में गांव से कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने को मजबूर है. इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि गांव में पेयजल के लिए एकमात्र चापानल है, जिसपर गांव के सभी लोग निर्भर है. वहीं अगर चापानल खराब हो जाता है तो हमलोगों को गांव से 2 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर डाडी (खेत में स्थित पेयजल के स्रोत) से पानी लाना पड़ता है. वहीं बात करें अन्य सुविधाओं की तो गांव के लोगों को इलाज के लिए भी लंबी दूरी तय करना पड़ता है. उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र मायापुर अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार जाना पड़ता है.

 ग्रामीणों ने क्या कहा?

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को लिखित सूचना दी गई है, परंतु अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इसलिए हमलोगों ने तय किया है कि जब तक गांव के लोगों को सुविधा नहीं मिलेगा हम वोट भी नहीं देगें. महिलाओं ने कहा कि जनप्रतिनीधि यहां सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म हो जाता है. उनका गांव की ओर ध्यान भी नहीं रहता है.

इसलिए गांव के सभी लोग कुलेश्वरी देवी, मिला देवी, सुनीता देवी, खुश्बू देवी, सरिता देवी, मकवा देवी, रजनी देवी, यशोदा देवी, मिलवा देवी, रिता देवी,रीना देवी,विमली देवी, मीना देवी, सोमरी कुमारी, शांति देवी, दिनेश गंझू, किशुन गंझू, खैटा जंझू, कुंदा गंझू, गुजरा गंझू, रामलाल गंझू, मुंदर लाल गंझू, रमेश गंझू, केशु गंझू, मनु गंझु, सोहन गंझू, मदन गंझू सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से वोट का बहिष्कार किया है.

Share.
Exit mobile version