बोकारो: जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर ओवरलोड हाईवा वाहनों से कोयला और छाई की ढुलाई के खिलाफ पिछरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के ग्रामीणों ने 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने बोकारो उपायुक्त को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने प्रदूषण की गंभीरता और सड़क की खराब हालत के बारे में जानकारी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना हजारों ओवरलोड हाईवा के परिचालन से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे बाइक सवार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. छोटे बच्चे जब इस मार्ग से गुजरते हैं तो उनकी आंखों में छाई के कण पड़ जाते हैं. जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि ओवरलोड वाहनों के कारण फुसरो-जैनामोड़ मार्ग की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से रात में यात्रा करने वालों को गंभीर खतरा है. उन्होंने बताया कि सीसीएल और डीवीसी द्वारा कोयला और छाई की ढुलाई की जाती है. लेकिन इन कंपनियों द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक इस प्रदूषण की रोकथाम के लिए ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, झामुमो नेता घुनू हांसदा, बिनोद साव, अर्जुन सिंह, राम भजन लायक, बजरंगी मिश्रा और पवन मिश्रा आंदोलन का समर्थन कर रहे है.

Share.
Exit mobile version