धनबाद : बीसीसीएल अंतर्गत संचालित कोयला उत्पादन करने वाली आउटसोर्सिंग कम्पनियां एक तरफ डीजीएमएस के नियमों को दरकिनार करते हुए हैवी ब्लास्टिंग घनी आबादी क्षेत्र के समीप कर रहे है. हैवी ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीणों को जान माल का नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों को जान का खतरा बना रहता है. हैवी ब्लास्टिंग का ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कम्पनियों में तैनात सीआईएसएफ जवान ग्रामीणों पर पिस्टल तान दे रहे है.
दरअसल रविवार को बीसीसीएल एरिया 5 अंतर्गत सिजुआ क्षेत्र के मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग के हैवी ब्लास्टिंग से तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती के कई आवास क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही बस्ती में पत्थर गिरने की झड़ी लग गई थी. हैवी ब्लास्टिंग से उड़े पत्थर बस्ती तक पहुंच गया था. जिसमें आधा दर्जन घरों को क्षति हुई थी. बाइक कार के शीशे भी क्षतिग्रस्त हो गये थे. जबकि घटना में ओबी के पत्थरों से कई ग्रामीण बाल-बाल बचे. घटना का विरोध जताने आउटसोर्सिंग परियोजना जा रहे ग्रामीणों को सीआईएसएफ जवान द्वारा पिस्तौल दिखाकर चेतावनी देने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों व सीआइएसएफ जवानों में तीखी नोक झोंक हुई. फिलहाल कम्पनी का काम ग्रामीणों ने बाधित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, हथियार समेत कई सामान बरामद