पिपरवार (चतरा) : कोल इंडिया के सीसीएल क्षेत्र अंतर्गत एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अशोका परियोजना के कोयला खदानों में भयंकर आग लग गई है। अशोका कोयला खदान के विजन गांव के समीप कोयले की सिम पर भयंकर आग लगने से चारों और धुंआ ही दिखाई दे दे रहा है।

आग लगने के कारण आसपास रह रहे ग्रामीणों के समक्ष अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। कोयला खदान स्थित कोयले की सिम पर आग लगने से सीसीएल को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कोयले में आग लगने से इसके धुंए से बचाव को लेकर कई बार सीसीएल प्रबंधन पिपरवार को अवगत कराया गया। इसके बावजूद भी इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। जिससे आसपास रह रहे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

Share.
Exit mobile version