पलामू । छिपादोहर गांव में बकाया बिजली बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों की पिटाई की गई है. पिटाई से घायल हुए इंजीनियर को गंभीर हालत में मेदिनीनगर अस्पाल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के बरवाडीह अंचल में तैनात जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र चौधरी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचला गांव में गए थे.
इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों से बकाया बिल के भुगतान करने के लिए आग्रह किया. बिल वसूली के लिए पहुंचे अधिकारियों को देखते ही 8 से 10 की संख्या में अज्ञात ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई में इंजीनियर वीरेंद्र चौधरी का हाथ टूट गया है. इधर लातेहार में इंजीनियर की पिटाई की खबर सामने के आने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.