चाईबासाः कोल्हान अलग राज की मांग करने वाले और गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित करने के मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाना का घेराव किया है. 100 से ज्यादा संख्या में परंपरागत हथियारों के साथ लैस होकर ग्रामीण मुफस्सिल थाना पहुंचे हैं. थाना के सामने विरोध कर रहे हैं.
इसके अलावा उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरों, लाठी डंडे से हमला किया है. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. इसके जवाब में पुलिस ने ग्रामीणों पर आंसू गैस छोड़े और लाठीचार्ज भी किया है. इस कार्रवाई में मुफस्सिल थाना पुलिस ने अजय पाडिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण लादूराबासा गांव का निवासी अजय और कोबरा बटालियन का जवान हैकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.