हजारीबाग। बानादाग साइडिंग में धरना पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस समझाने पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ कर धरना समाप्त कराया है। वहीं, हफ्ते दिन से बंद एनटीपीसी के काम को चालू करवाया है।
मालूम हो कि बानादाग कोल साइडिंग के विरोध में ग्रामीण एक हफ्ते से धरना पर बैठे थे। धरना का नेतृत्व उदय साहू कर रहा था। उदय साहू एनटीपीसी में हुए गोपाल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।