बोकारो: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. इसे लेकर ग्रामीण पेटरवार थाना पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग रखी. ग्रामीणों ने कहा कि एक हफ्ते में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही एनएच 23 बोकारो-रामगढ़ रोड़ के साथ तेनु चौक को भी जाम कर दिया जायेगा. जिसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा. ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीओ बेरमो, उपायुक्त बोकारो, एसपी बोकारो, गोमिया विधायक और मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार रांची को अग्रेसित कर दिया गया है. मौके पर पेटरवार प्रखंड ग्राम सभा मंच के नेतृत्व मेम गोमिया ग्राम सभा मंच, नावाडीह ग्राम सभा मंच के साथ विभिन्न ग्राम सभा मंच के अगुवाई में दर्जनों महिला-पुरुष पेटरवार थाना पहुंचे.
5 मई को हुई थी घटना
बता दें कि बेरमो अनुमण्डल में दिल दहला देने वाली घटना 5 मई को हुई थी. पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत महलीजारा गांव में करीब 8 साल की एक आदिवासी बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर कर हत्या कर दी गई थी. वहीं शव को घर से महज कुछ ही दूरी पर सुनसान झाड़ियों में छुपा दिया गया था. परिवार ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जतायी थी. बच्ची का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या करने की बात कही थी.
क्या है पूरा मामला
परिजनों ने बताया कि बच्ची दादी के मायके शादी समारोह में शामिल होने आई थी. कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौटने की तैयारी कर रहे थे कि बच्ची अचानक गायब हो गई. काफी खोजबीन की गई, पर उसका कोई पता नहीं चल सका. सुबह खून से लथपथ शव घर के बगल सुनसान झाड़ियों में मिला. जिसकी सूचना पेटरवार थाना को दी गई. सूचना पाकर पेटरवार थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना स्थल पर पहुंचे बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने की संभावना के बाद हत्या का मामला लग रहा है.