लोहरदगा : कुडू थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर विकास साव नामक युवक की हत्या किए जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुडू थाना के समीप सड़क जाम कर दिया गया है। इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी जाम करते हुए मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे हैं।सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अभिनव कुमार, कुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीण मांगों से कम मानने को कुछ भी तैयार नहीं हैं। सड़क जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई है। यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इस बात से आक्रोशित हैं कि आए दिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही है। अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं।

लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में मंगलवार को मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना में एक युवक विकास कुमार की मौत हो गई है। जबकि एक महिला पूजा कुमारी और युवक राजेश साव घायल हो गए। कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित लोहरा मुहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि घटना में एक युवक और एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

इस वारदात को दो युवकों ने अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली किस व्यक्ति ने चलाई, क्यों चलाई और यह पूरी घटना कैसे हुई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कुडू थाना पुलिस पूरे मामले की जांच आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Share.
Exit mobile version