Joharlive Team
गोड्डा। जिले के मेहरमा-ठाकुरगंगटी रोड में बन रहे पुल में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें निर्धारित मापदंडों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस जगह पर विभागीय इंजीनियर कभी नहीं आते हैं। गोड्डा के मेहरमा-ठाकुरगंगटी सड़क में बन रहे पुल में अनियमितता का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की है। पीडब्लूडी के तहत बन रहे पुल में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीण पिछले काफी दिनों से कर रहे थे। इस बाबत ग्रामीणों ने जो मानक निर्धारित किया है उस हिसाब से न ही छड़ दिया जा रहा और न ही मसाला। सीमेंट और बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मामले में स्थानीय लोगों का कहना है विभागीय इंजीनियर ढलाई जैसे महत्वपूर्ण दिन भी काम की निगरानी नहीं करते है। निर्माण कार्य का साइट सुपरवाइजर के 9 जब गलतियां गिनाना शुरू करते है तो वो भी इस बात को स्वीकार करते है कि गलती हुई है, लेकिन इतना कह देने मात्र से उनके भूमि का खत्म नहीं हो जाती है। ग्रामीण का कहना है कि इस पूरे कार्यो की जांच हो। बता दें कि गोड्डा के कोरका, मेहरमा व बसंतराय में सड़क पर बना पुल ढह जाने की घटना राज्यभर में सुर्खियां बन चुकी है।