बोकारो । जिला प्रशासन और रेलवे ने शनिवार को तलगड़िया रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए धनगढ़ी गांव में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
बताया गया है कि यह जमीन बोकारो स्टील की ओर से अधिग्रहित की गई थी। रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए बोकारो स्टील ने ही जमीन रेलवे को हस्तांतरित की है। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजे की पूरी रकम उन्हें अबतक नहीं दी गई है और ना ही नियोजन और पुनर्वास की पहल बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से की गई है। ऐसे में वे रेलवे की परियोजना को आगे बढ़ने नहीं देंगे। रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए गांव के दर्जनों घरों को ध्वस्त किया जाना है।
मौके पर तैनात दंडाधिकारी चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। मौके पर आरपीएफ के महिला और पुरुष बल को तैनात किया गया है।