रामगढ़ : जिला के पतरातु प्रखण्ड स्थित गेगदा पंचायत के क्वारिगेट के ग्रामीणों ने पेयजल को लेकर मोर्चा खोल दिया. ग्रामीणों ने एकजुट होकर आज जिंदल कंपनी का जोरदार तरीके से विरोध किया. जिंदल कंपनी के पीजीपी प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुवां और केमिकल युक्त पानी से पूरी तरीका से जल स्रोत दूषित हो गया है. इसको लेकर क्वारिगेट के ग्रामीणों ने पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा जिंदल प्लांट के पीपीपी प्लांट के कारण जल की समस्या उत्पन्न हो गई है.
आसपास का ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी जल स्रोत है, सभी दूषित हो चुके हैं. सभी चापानालों से पेट्रोल युक्त पानी निकल रहा है. वहीं बालकुदरा के मुखिया विजय मुंडा ने कहा कि सभी चपकालों का सैंपल को कलेक्ट किया जा रहा है और उसे लैब भेजा जाएगा. ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि घर में खाना बनाने में भी कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है और बच्चे कई तरह की बीमारी से भी ग्रसित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार