बोकारो : गोमिया प्रखंड के स्वांग हजारी मोड़ स्थित सीसीएल के हवाई अड्डा को इको पार्क बनाये जाने के प्रस्ताव को लेकर वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा 14 मार्च 2024 को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता हजारी मुखिया तारामनी भोकता ने की गई. बैठक के बाद सीसीएल महाप्रबंधक कथारा को सूचना दी गई. वहीं आम लोगो से अपील की गई है की इस धरने में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर हमारे कंधे को मजबूत करे और क्षेत्र में बचे हवाई अड्डा को बचाने का काम करें. जबकि ये हवाई अड्डा बेरोजगार लोगों के लिए प्रशिक्षण की जगह है. युवा लोग यहां आर्मी, पुलिस, एयर फ़ोर्स के अलावे ड्राइवरिंग आदि की तैयार करते है. इस क्षेत्र मे इस तरह का कोई भी जगह नहीं है जिससे युवा वहां जाकर तैयारी कर सके. बुजुर्गो को टहलने, आवश्यकता अनुसार हेलीकाप्टर को उतरने जैसे भी काम इस मैदान मे होता है. इन्ही सब मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना का आवाह्न किया गया है. इन सभी उक्त बातों कि जानकारी सीपीआई के प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने दी.
इस धरना मे मुख्य रूप से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक भी उपस्थित होकर अपना समर्थन देंगें. इस मौके पर कुलदीप प्रजापति, मंटू यादव, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, केदार यादव, हरी प्रजापति, लोहा सिंह, बरुन प्रजापति, सुजीत गंझु, बब्लु यादव, बलराम नायक, श्याम प्रजापति, अमोद प्रजापति, गणेश यादव, मिथुन चंद्रवंसी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: Google Files में आया नया फीचर, चुटकियों में डॉक्यूमेंट होगा स्कैन