देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र के लालोडीह गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से 40 हजार की लूट का मामला सामने आया है। गुरुवार के दिन बेखौफ पांच की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान हथियार के बल पर लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 40 हजार लूट लिए।
इस बीच ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए जीतपुर गांव के पास दो लुटेरों को बाइक के साथ पकड़ लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों अपराधियों को गिरफ्त में लिया। पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ की।
वहीं घटना के बाद देवघर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि लूट के इस मामले में बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के धवाना गांव के रहने वाले जय प्रकाश यादव और देवनंदन यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस लूट में शामिल तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।