रामगढ़ : रामगढ़ जिले के भदानीनगर मतकमा चौक चिकोर से कोड़ी तक जर्जर सड़क निर्माण में देरी के विरोध में ग्रामीणों ने आज प्रदर्शन किया. इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और विधायक अंबा प्रसाद, सांसद जयंत सिन्हा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. वहीं रोड को जाम कर दिया. लोगों ने बताया कि मतकमा चौक से ग्राम पाली तक सड़क में इतने गड्ढे हैं कि लोग गिनती भूल जाएंगे.
इस रोड से एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोगों का आवागमन होता हैं, जिसमें हजारों छात्र भी शामिल है. वे परेशानियों को झेलते हुए स्कूल जाते है. कई बार लोग रोड पर इन गड्ढों की वजह से गिरकर चोटिल भी हो रहे है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यहां रोड निर्माण की बात सुनने को मिली. लेकिन सड़क निर्माण कार्य आजतक नहीं हुआ. मामले की जानकारी मिलने के बाद पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता पहुंचे और वार्ता के बाद जाम हटाया गया.
सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन की जानकारी पर पहुंचे पतरातू बीडीओ मनोज गुप्ता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए सड़क पर वाटर लॉगिंग की समस्या को दूर किया जाएगा. वहीं गड्ढों में मोरम भरकर चलने योग्य बना दिया जाएगा. यह कार्य रविवार सुबह से शुरू कर दिया जाएगा. बीडीओ से यह आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटा दिया.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.