हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखण्ड में दो दिवसीय जितिया मेला का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुईं. उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए जितिया मेला समिति और ग्रामीणों को बधाई दी. गुप्ता ने कहा, “इस परंपरा को निभाना कठिन है, लेकिन इसका सुचारू और सक्रिय आयोजन सराहनीय है.” उन्होंने सभी के लिए स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.