धनबाद : बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिदपोकी बस्ती के ग्रामीणों ने जमीन और घर के एवज में नियोजन, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक टू कोलियरी का अनिश्चितकालीन के लिए चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर बंदी के पूर्व संध्या में सिदपोकी बस्ती से एक विशाल जुलूस निकाल कर बीसीसीएल ब्लॉक टू के 14 नंबर हाजरी घर पहुंचे और प्रदर्शन किया.
विरोध का नेतृत्व कर रहे किशोर ठाकुर ने बताया कि हमलोग बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत सिदपोकी बस्ती के निवासी है. बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पिछले 30 वर्षों से हमलोगों का जमीन अधिग्रहण कर हमें नियोजन मुआवजा एवं पुनर्वास से वंचित रखा गया है. प्रबंधन द्वारा हमारी बस्ती के आस पास परियोजना चलाने से हमलोगो को बिजली, पानी आदि मूलभूत समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है. प्रबंधन द्वारा 79 नौकरी की सहमति के बावजूद सिर्फ 56 नौकरी दिया गया. 23 नौकरी नहीं दिया गया. प्रबंधन द्वारा नौकरी मुआवजा देने के लिए बार बार सिर्फ आवश्वासन दिया जा रहा है. 30 वर्षों से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद नौकरी मुआवजा नहीं मिलने से हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है और मुलभूत सुविधाओं के अभाव में हम नरकीय जीवन जीने को मजबुर है. हमलोग अपने हक की मांगों को लेकर 26 फरवरी से ब्लॉक टू परियोजना के कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए बाधित करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर ये मशाल जुलूस निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें: लापता बच्ची का 10 दिनों बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस ने चिपकाया पोस्टर