रामगढ़ : भूचुंगडीह विस्थापित अधिकार संघ के तत्वाधान में रजरप्पा सीसीएल का कामकाज ठप्प कराया गया. जिससे सीसीएल का संपूर्ण कार्यक्षेत्र बाधित रहा. संघ के अगुवाई में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष वाशरी स्थित विद्युत सब स्टेशन के गेट को जाम करते हुए सीसीएल द्वारा की जाने वाली अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर धरना के माध्यम से विरोध जताया.

इधर ग्रामीण चेतन महतो, बसीर अंसारी, उस्मान अंसारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति को लेकर कभी यह समस्या नहीं हुआ पर वर्तमान प्रबंधन हमारे साथ खुलकर भेदभाव करने में लगा है. जबकि इस समस्या से प्रबंधन को बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं उन्होंने कहा कि हमने अपना जमीन देकर सीसीएल को बसाया और ताउम्र धूल गर्दा के शिकार होते रहे है, इसके बावजूद प्रबंधन छलावा करता है. कार्रवाई नहीं होने पर लोकतांत्रिक तरीके से अपना हक अधिकार मांगने के लिए आज घरों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा. साथ ही कहा कि महिलाएं, वृद्ध, बच्चे, पुरुष सभी अपनी मांग को लेकर सबेरे से बैठे पर अब तक प्रबंधन की ओर से कोई संपर्क नहीं साधा गया है.

इसे भी पढ़ें: जेल में बंदी के आत्महत्या मामले में जांच की मांग

Share.
Exit mobile version