जामताड़ा : जामताड़ा सदर प्रखंड के बुधुडीह में कब्रिस्तान की लगभग एक एकड़ से अधिक जमीन से होकर जाने वाली सड़क का रूट बना दिया गया है. इस बाबत लगभग एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर एक बैठक की. जिसमें जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल, भाजपा नेता सुनील हांसदा, स्थानीय मुखिया निर्मल सोरेन बैठक में भाग लिया. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक इरफान अंसारी से कहा कि आठ गांव का एक ही कब्रिस्तान है और सड़क में यह कब्रिस्तान का जमीन चले जाने से कब्रिस्तान की जगह खत्म हो जाएगी.
ग्रामीणों ने गांव के पीछे खाली जगह है उसी में सड़क बनाने की मांग विधायक से की. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में वे लोग भरपूर सहयोग करेंगे इसके लिए वह गांव से पीछे खाली जमीन अधिग्रहण कर लें लेकिन धार्मिक स्थल की जमीन सड़क निर्माण कार्य में उपयोग नहीं करें. वहीं, बैठक के बाद विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि नेशनल हाईवे 419 नई सड़क है जो मैंने पास करवाया है. लेकिन विभाग के द्वारा लेआउट की प्रक्रिया में भूल हुई है. जिसमें नेशनल हाइवे ऑथरिटी को कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर पहुंचकर ग्रामीणों ने बात कर रूट को बदलने का काम करें.
अगर थोड़ी सी रूट बदल जाएगी तो घर कब्रिस्तान और मंदिर भी बच जाएगा. किसी भी समुदाय को किसी तरह की समस्या न हो इसका ख्याल रखा जाय. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 9 मार्च को विभाग की टीम यहां पहुंचेगी और ग्रामीणों से वार्त्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. मौके पर अधिवक्ता खलील अंसारी, फजलुल अंसारी, ग्राम प्रधान मुख्तार हुसैन, वार्ड सदस्य कासिम अंसारी, जाकिर मियां, तैयब अंसारी, इसराइल अंसारी, मुस्तफा मियां, मंटू अंसारी, एनुअल अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.