कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित गुमो खरीटांड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर बढ़ते विरोध ने नया मोड़ ले लिया हैं. निर्माण के लिए चल रही जमीन मापी के दौरान कोडरमा अंचल अधिकारी हलधर कुमार सेठी को आक्रोशित ग्रामीणों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेर लिया और पत्थरबाजी की, जिसके बाद मापी का कार्य रोकना पड़ा और अंचल अधिकारी की अगुवाई में पहुंची टीम को वापस लौटना पड़ा.
जानें क्या है पूरा मामला
गुमो के खरीटांड में खाली पड़ी भूमि पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाना है, जो कोडरमा और झुमरी तिलैया शहरों में जलापूर्ति के लिए उपयोगी साबित होगा. इसके लिए तीन साल पहले इस जमीन का चयन किया गया था और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गई थी. लेकिन जब निर्माण प्रक्रिया शुरू हुई, तो ग्रामीण विरोध करना शुरू कर दिए.
सीओ हलधर कुमार ने कहा कि
सीओ हलधर कुमार सेठी ने बताया कि जब उनकी टीम मापी के लिए पहुंची, तो ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी घेर ली और दूर से पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके कारण मापी करने आई टीम वापस लौट गई. इस घटना के बाद तिलैया थाने में 17 नामजद और 50 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं.
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि यह जमीन तीन साल पहले ग्रामीणों की सहमति से चयनित की गई थी और अब इस परियोजना को समय पर पूरा करना आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के बिना झुमरी तिलैया और कोडरमा शहरों की जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है, और उम्मीद जताई कि ग्रामीणों से समझा-बुझाकर निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.
Also Read : छुट्टियों में घर आए झारखंड पुलिस जवान ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम