Joharlive Team
गुमला। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के घूगरू पाठ गांव में खादी नामक एक व्यक्ति की हत्या के बाद उसी गांव में एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई। दरअसल बीमारला बॉक्साइट माइंस के सुनील होटल के समीप गुरुवार को खादी उरांव की गला काटकर कर दी गई थी। मामले की सूचना मिलने के बाद भी घाघरा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। बल्कि चौकीदार के माध्यम से शव को मंगाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर परिजनों को सौंप दिया। हत्या के कथित आरोपी रामचंद्र उरांव की भी ग्रामीणों ने पीट पीटकर कर हत्या दी।
इस मामले की सूचना के बाद भी पुलिस गांव नहीं पहुंची, बस चौकीदार को भेज दिया। चौकीदार गांव से किसी तरह रामचंद्र को पुलिस पिकेट बीमरला तक लाया, जहां से एंबुलेंस से उसे घाघरा भेजा जा रहा था।रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. दोनों ही हत्या के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सीधा सवाल खड़ा हो रहा है कि घाघरा इलाके में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
मृतक खादी की पुत्री नीलम कुमारी ने बताया कि थाना में हत्या में शामिल लोगों का नाम बताती रही, लेकिन पुलिस वालों ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके साथ ही नीलम का कहना है कि अगर पुलिस घटनास्थल की जांच करती तो कई सबूत आसानी से हाथ लग सकते थे, लेकिन पुलिस ने हत्या को गंभीरता से नहीं लिया।
पुलिस की इसी लापरवाही से गांव में ही दूसरा हत्या आक्रोशित ग्रामीणों ने कर दिया।खादी उरांव की हत्या के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चौकीदार के माध्यम से मंगवाया था। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कहा कि खादी की हत्या के बाद पुलिस गांव नहीं आई। हत्या का आरोपी रामचंद्र को पकड़ने के बाद हम लोगों ने पुलिस को फोन किया, उसके बाद भी पुलिस नहीं आई। चौकीदार आया था रामचंद्र को पकड़ कर ले गया उसके बाद मौत कैसे हुई यह रहस्यमई बात है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से ही रामचंद्र की मौत हुई होगी।