सिमडेगा: हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना एडेगा पंचायत के अंतर्गत चेली टोली गांव में हुई। मरने वाले ग्रामीण की पहचान लक्ष्मण मांझी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कोलेबिरा में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है। इसी झुंड से बिछड़ कर एक हाथी गांव में घुस गया। रविवार की रात हाथी ने गांव के कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान एक व्यक्ति हमले का शिकार हो गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के लोगों को मुआवजे का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है कि आबादी वाले इलाके में हाथियों के प्रवेश कर जाने से ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं।
गांव के लोग पूरी-पूरी रात जाग कर पहरा दे रहे हैं। युवाओं की टोली मशाल लेकर हाथियों को गांव में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास कर रही है। इसके बावजूद अनाज की तलाश में हाथियों का झुंड इलाके के अलग-अलग गांवों में पहुंच रहा है।