JoharLive Team
दुमका । जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवानी गांव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिना अनुमति बैठक करने को लेकर एवं शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने का ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध का सुर इतना जोर पकड़ा कि अगल-बगल के सैंकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर भाजपा नेता सहित कार्यकर्त्ताओं को बंधक बना लिया।ग्रामीणों ने भाजपा की शिकारीपाड़ा विधानसभा सीट से दावेदार परितोष सोरेन, रामनारायण भगत, विकास भगत, साहेब सोरेन, बालेश्वर हेम्ब्रम सहित अन्य कार्यकर्ता को घंटों बंधक बनाकर रखा। ग्रामीणों एवं ग्रामप्रधान का कहना था कि बिना अनुमति लिए इतनी बड़ी बैठक का आयोजन कैसे किया जा रहा है। उक्त बैठक में लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं के खाने की भी व्यवस्था की गयी थी। इसकी सूचना मिलते ही हरवे हथियार से लैस होकर लोग बैठक स्थल पर जुट गये और भाजपा कार्यकर्त्ताओं को बंधक बना लिया। बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों ने बांड लिखवाया। बांड में बिना अनुमति बैठक बुलाने को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने गलती स्वीकारी और आगे से ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा कार्यकर्त्ताओं को छुड़ाया।