रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के तमाड़ प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने नॉमिनेशन के बाद बुंडू हरिजन मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में समर्थक जुटे. कांग्रेस और झामुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुनः विधायक बनाने का आशीर्वाद दिया. जनसभा में उमड़ी भीड़ ने विकास कुमार मुंडा के प्रति समर्थन और विश्वास व्यक्त किया, जो आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी जीत की संभावनाओं को मजबूत बनाता है.

उपलब्धियां गिनाईं

 

 

 

 

इस अवसर पर, विकास कुमार मुंडा ने कहा, “हमारे पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का विवरण देने की आवश्यकता नहीं है. हम क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं.” उन्होंने कहा कि उनके पिता के हत्यारे को जल्द ही सलाखों के पीछे डालने का वादा किया. सभा में विकास की पत्नी गरिमा सिंह मुंडा और ईचागढ़ विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सविता महतो भी मौजूद रहीं. समर्थकों की भारी भीड़ में बुंडू, तमाड़ और अड़की क्षेत्रों के पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया, जिससे यह सभा जनसामान्य के प्रति झामुमो की मजबूत पकड़ को दर्शाती है.

Share.
Exit mobile version