Chatra : चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक पर रविवार की सुबह एक युवक की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित नसीम मियां उर्फ मुसन मियां के घर की छत से विकास भुइयां नामक युवक की बॉडी बरामद हुआ. मृतक के पिता किशुन भुइयां ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग की है.
बता दें कि आज यानी रविवार सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बॉडी नसीम मियां के घर की छत से मिला, जबकि विकास का घर नसीम मियां के घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. मिली जानकारी के अनुसार विकास भुइयां अपने परिवार का इकलौता चिराग था, और उसकी मौत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है.
पुलिस अब इस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि युवक की बॉडी नसीम मियां के घर की छत तक कैसे पहुंचा. इस मामले को लेकर स्थानीय लोग और परिजन पुलिस से निष्पक्ष और गहरी जांच की मांग कर रहे हैं ताकि हत्यारों का जल्द पता चल सके और न्याय मिल सके.
Also Read : IPL 2025: SRH vs RR के बीच पहला डबल हेडर मुकाबला आज
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज
Also Read : IED ब्लास्ट में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल को गवर्नर और CM ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 23 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : सिमडेगा का लाल कश्मीर में शहीद
Also Read : झारखंड में आज भी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से बढ़ेगी परेशानी, ब्लू अलर्ट जारी
Also Read : जामताड़ा में देर रात पेट्रोल कर्मी की गो’ली मा’रकर ह’त्या, लूटा पैसा