गुमला: शनिवार को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुमला के सिलाफारी पंचायत में लगे शिविर में अपर सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, सुनील कुमार वर्णवाल पहुंचे. मौके पर सांसद सुदर्शन भगत, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, अपर समाहर्ता, जिला परिषद उपाध्यक्ष सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें. सुनील कुमार वर्णवाल ने सिलाफरी पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में लगे स्टॉल्स का निरीक्षण किया. साथ ही वहां आए नागरिकों के बीच जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर आमजनों से मुलकात की.
अतिथियों ने संयुक्त रूप से लगभग 25 लाभुको के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्ति का वितरण किया गया एवं शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत नए आवेदन लिए गए तथा 150 से अधिक नागरिकों का हेल्थ चेकअप किया गया. इस दौरान लैंड रिकॉर्ड के शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन के लिए सिलाफ़ारी पंचायत के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में लगे शिविर में भाग लेकर उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की पहल से शिविर में हजारों की संख्या में लाभुकों की उपस्थिति देखने को मिली जिसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी जिलों में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को भारत सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं आम नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित करना है.
मौके पर उपस्थित सांसद सुदर्शन भगत ने आम नागरिकों को भारत सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही योजनाओं से होने वाले लाभ के विषय में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयास से आम नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक एवं योजनाओं से लाभान्वित करने का विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं महत्वपूर्ण कदम है.
वहीं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आम नागरिकों को भारत सरकार के कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इस दौरान अपर सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सभी नागरिकों को भारत संकल्प यात्रा के तहत शपथ ग्रहण कराया गया.
ये भी पढ़ें: पैसा किसका है? कहां से आया है, ये सब आईटी के अधिकारी पता कर लेंगे, भाजपा के पेट में दर्द क्यों : सुप्रियो