धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद में अमर स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह एक बड़े स्वतंत्रता सेनानी थे. अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ उन्होंने बिहार को एकजुट किया एवं अंग्रेजों को मुहतोड़ जवाब दिया. भले ही उनके हाथ में अंग्रेजों ने गोली मार दी, बावजूद इसके वे थमे नहीं. उन्होंने अपने हाथ काट कर गंगा को समर्पित कर डाला. अंग्रेज उन्हें अपना सबसे बड़ा शत्रु मानते थे.

प्राचार्य श्री मिश्रा ने बच्चों को बताया कि अपने लिए तो हर कोई जीते है लेकिन देश की खातिर जीने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. हमें देश से प्रेम करना चाहिए और देश के लिए जीना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान कर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

विजयोत्सव में शिक्षक बिभास कुमार, शिक्षिका सीमा सिंह, रेनू सिंहा एवं प्रभारी कमल नयन ने भी बच्चों को संबोधित किया. बच्चों में पुष्पहास मिश्रा, सत्यम कुमार, आरव कुमार, सौरव ,आयुषी सिंह, छवि अग्रवाल, अंकिता तिवारी, राधिका, जाह्नवी मिश्रा, खुशी कुमारी, अपूर्वा, सन्निधि, रिया, सृष्टि, तसमीन निदा ने भी अपने भाव प्रकट किए .

बता दें कि विजयोत्सव का यह कार्यक्रम विद्यालय परिसर के चार विशाल सभागारों में आयोजित हुए. मंच संचालन हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, शिक्षिका मधु सिंहा , पूजा कुमारी ने किया. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के संरक्षक शंकर दयालबुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पटनिया, सचिव संजीव अग्रवाल, सहसचिव दीपक रूईया, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार एवं प्रभारियों व शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया .

 

Share.
Exit mobile version