बोकारो: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने सीएपीएफ के ठहराव और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने उ.म.वि कुर्कनालो और मतदान केंद्र संख्या 33/34 का जायजा लिया, जहां अतिरिक्त शौचालय निर्माण की आवश्यकता जताई. इसके अलावा, उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 3, और 4, जो उ. म. विद्यालय हुरलुंग गोमिया में स्थित हैं, का भी निरीक्षण किया. यहां एएमएफ (आधुनिक सुविधाओं का मानक) को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरिजन आदिवासी विकास उ.वि. तिसकोपी गोमिया का भी निरीक्षण किया और वहां भी एएमएफ के क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया. इस दौरान बोकारो के एसपी मनोज सवर्गिया, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा मनोज कुमार, एसी मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version