JoharLive Team
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के सथ ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद सेवानिवृत आईपीएस विजय कुमार को पहला राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वर्तमान में विजय कुमार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं। उनके पास धर, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा षिक्षा, युवा सेवाएं और खेल, अतिथ्य और प्रोटोकाॅल, नागरिक उडयन, संपदा और सूचना जैसे कई प्रमुख विभाग हैं।
बताते चलें कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के। विजय कुमार जंगलों में आतंकरोधी अभियान चलाने में माहिर माने जाते हैं। तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस विजय कुमार ने 1998 से 2001 तक बीएसएफ के आईजी के तौर पर कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दी हैं। उस दौरान घाटी में आतंकरोधी अभियान चलाए जा रहे थे। वहीं, 2010 में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ (ब्त्च्थ्) के 75 जवानों के शहीद होने के बाद विजय कुमार को सीआरपीएफ (ब्त्च्थ्) का महानिदेशक (क्ळ) बनाया गया था। इसके बाद इलाके में नक्सली गतिविधियों में भारी कमी आई थी। कुमार की ही अगुआई में 2004 में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन (टममतंचचंद) को मुठभेड़ में मार गिराया गया था।