बिहार: बिहार में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा हैं. सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर अब प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया हैं. तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव ने यह बयान सिर्फ मीडिया को शांत करने के लिए दिया था, क्योंकि उन्हें लगातार इस मुद्दे पर सवाल किए जा रहे थे.
कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि
गांधीवादी विचारधारा रखने वाले लोग हमेशा हमारे साथ आएंगे, और नीतीश कुमार भी गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं.
कन्फ्यूजन का माहौल
इस बीच, नीतीश सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आरजेडी के भीतर कुछ नेता दावा कर रहे हैं कि दरवाजे बंद हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि दरवाजे खुले हैं, जो कि कन्फ्यूजन का संकेत देता हैं. वे अपनी स्थिति पर स्पष्ट हैं.
एनडीए गठबंधन पूरी तरह हैं मजबूत
LJPR के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी को सिर्फ सपना देखने की आदत हैं, जबकि एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत और स्थिर हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव अब डरे हुए हैं.
राजनीतिक बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं के इस दौर में बिहार की सियासत में नयापन और बदलाव की चर्चा जारी हैं.
Also Read: बुजुर्ग महिला की बेरहमी से ली गई जान, सिर कटी बॉडी नदी किनारे मिली, जानें पूरा मामला