Joharlive Team

रांची। झारखंड में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरूवार को प्रदेशवासियों से एकबार फिर बिना मॉस्क घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच है।
श्री सोरेन ने माइक्राे ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “हर दिन हम कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। सिर्फ रांची जिले में बुधवार को दस हजार से अधिक कोविड टेस्ट किया गया। अब सरकार का ध्यान अधिक से अधिक टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं क्वॉरंटीन की सुविधाएं एवं अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार आपकी सेवा के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आप सब की भी जिम्मेदारी है कि घर से बिना मास्क पहनें बाहर नहीं निकलें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें। आपकी सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच है।”

Share.
Exit mobile version