रांची, 16.08.2024: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में आज सतर्कता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई .यह अभियान 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक तीन महीने तक चलेगा. अभियान की शुरुआत सीवीओ, सीसीएल श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सतर्कता विभाग के अधिकारियों को जागरूक करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई.

 

बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जैसे क्षमता निर्माण कार्यक्रम, प्रणाली सुधार उपायों की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों/दिशानिर्देशों/मैनुअल का अद्यतनीकरण, 30 जून 2024 से पहले प्राप्त शिकायतों का निपटान, और गतिशील डिजिटल उपस्थिति.

 

साथ ही, सीआईएल के सीवीओ ने सभी अनुषंगी कंपनियों के सीवीओ के साथ इस अभियान की सफलता के लिए चर्चा की और सुझाव दिए.

 

इस अभियान के तहत, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024, जो “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” (“Culture of Integrity for Nation’s Prosperity”) थीम पर आधारित है, 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 तक सीसीएल में मनाया जाएगा.

अवसर के विशेष पर, सीवीओ श्री पंकज कुमार ने सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.

Share.
Exit mobile version